Shea Butter for Hair in Hindi (बालों के लिए शिया बटर के फायदे) – मौसम के बदलते ही हमारी स्किन और बालों का बुरा हाल होने लगता है. स्किन ड्राई हो जाती है और बाल बेजान और डल नजर आने लगते हैं. बहुत बार लोग ठंड की वजह से बाल धोने से भी बचते हैं. ऐसे में बालों की चमक, सुंदरता खो जाती है. बालों में डैंड्रफ होने की वजह से वो टूटने लगते हैं.
बालों को मजबूत बनाने के लिए एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है. सही देखभाल ना मिलने के कारण बाल कमजोर होकर दो-मुंहे हो जाते हैं. स्कैल्प का ज्यादा दिनों तक गंदा रहने से उसमें इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी बढ़ती हैं. शिया बटर इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है.

बालों के लिए शिया बटर के फायदे | Shea Butter Benefits for Hair in Hindi
दोमुंहे बालों से छुटकारा – शिया बटर सिरों पर लगाने से बालों के सिरे हेल्दी रहते हैं. इसके अलावा स्कैल्प पर शिया बटर लगाकर इससे आप स्कैल्प की मसाज करते हैं, तो आप स्कैल्प इंफेक्शन से बचे रह सकते है.
डैंड्रफ – डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पहले स्कैल्प पर शिया बटर लगाकर मालिश करें. बालों में लगा रहने दें और सुबह बाल को हल्के गर्म पानी से धो लें.
डैमेज बालों को करे रिपेयर – शिया बटर में एक अंडे का सफेद भाग मिलाकर इसको बालों में लगाए. 30 मिनट लगाये रखे, फिर पानी से बालों को साफ कर लें. आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : शाइनी और मजबूत बालो के लिए मक्खन