Prepare Before A Haircut in Hindi (बाल कटवाने और ट्रिम से पहले खुद को कैसे तैयार करे) – लड़कियां और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर जाती है. हेयर कट, नया हेयर कलर, हेयर ट्रीटमेंट या पूरे रूप में बदलाव से खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, लेकिन पार्लर जाने से पहले कुछ गलतियां करने की वजह से मनचाहे परिणाम नही मिलते. नीचे हमने बताया है कि हेयरकट या ट्रिम करवाते समय जब भी आप पार्लर जाये तो किन बातों को ध्यान में रखे.

बाल कटवाने और ट्रिम से पहले खुद को कैसे तैयार करे | How To Prepare Yourself Before A Haircut and Trim in Hindi
अपनी जरूरत समझे – इससे पहले कि आप सैलून में कदम रखें, यह समझना महत्वपूर्ण है कि आप कैसे बाल कटवाने चाहते हैं. क्या आप लम्बाई को काटकर एक नया रूप चाहते हैं? या आप बस कुछ इंच ट्रिम चाहते हैं? आप जिस लुक को चाहते हैं, उसके बारे में अपनी रिसर्च करें, आप जिस हेयर स्टाइल को पसंद करते हैं उसकी तस्वीर कैरी करें और फिर अपनी अपॉइंटमेंट बुक करें.
यह भी पढ़ें : ऑयली हेयर के लिए 10 घरेलू उपाय
रखरखाव महत्वपूर्ण है – कभी-कभी आप किसी विशेष हेयर स्टाइल को पसंद कर सकते हैं, लेकिन इसे शानदार बनाए रखने के लिए आवश्यक रखरखाव बहुत जरूरी है. एक बार जब आप सैलून से बाहर निकलते हैं, तो हेयर स्टाइल को बनाए रखना आपके ऊपर होता है. अपनी जीवनशैली की आदतों आदि का ध्यान रखें. अगर आपके पसंदीदा हेयर स्टाइल को मेंटेन करना मुश्किल है तो आप अपने हेयर स्टाइलिस्ट से सुझाव मांग सकते है ताकि आपको ज्यादा रखरखाव करने की जरुरत न पड़े.
भरोसा करे – भले ही आप इस बात का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं कि आप कैसा हेयरकट चाहते हैं, लेकिन समझें कि यहाँ आप नहीं बल्कि हेयर स्टाइलिस्ट एक्सपर्ट हैं. हेयर स्टाइलिस्ट आपके चेहरे के आकार आदि जैसे कई कारकों के आधार पर आपके बालों को काटेंगे.