Monsoon Hair Care Tips in Hindi (मानसून में कैसे करें बालों की देखभाल) – मानसून में बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. मानसून के मौसम में बालों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें बालों का झड़ना, उलझना और डैंड्रफ आम है. नीचे हमने कुछ टिप्स बताए है जिनकी मदद से इन परेशानियों का सामना किया जा सकता है. how to hair care in hindi, balo ki dekhbhal

मानसून में बालों की देखभाल करने के तरीके | Monsoon Hair Care Tips in Hindi
सल्फेट फ्री क्लींजर – बारिश के मौसम में हवा में नमी ज्यादा बढ़ जाती है जिस वजह से बालों की जड़े काफी ऑयली हो जाती हैं. ऐसे में सल्फेट फ्री क्लीन्जर का उपयोग करे शैंपू करते समय बालों की जड़ो को अच्छे से रगड़े. बारिश के मौसम में बालों की क्लींजिंग करना अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें : घुंघराले बालों के लिए 4 मास्क
सीरम का उपयोग – कर्ली बालों को बारिश के मौसम में मैनेज करना काफी कठिन काम होता है. बारिश के मौसम में बालों में सीरम का उपयोग करे. इससे बाल नहीं उलझेंगे और काफी आसानी से मैनेज हो जाएंगे.
गीले बालों को न बांधे – बरसात के मौसम में गीले बालों का ज्यादा ख्याल रखने की जरुरत होती है. गीले बालों को बांधना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. बारिश में भीग जाने के बाद शैंपू से बालों को जरुर धोना चाहिए.
हेयर मास्क – बरसात के मौसम में बाल बेजान और डल हो जाते है. जो महिलाएं बालों को कलर करती है उनके बाल बरसात के वक्त अपनी चमक खो देते हैं. इसीलिए बालों की देखभाल करने के लिए हेयर मास्क का उपयोग करना चाहिए. बालों में दही और एवाकाडो का हेयर मास्क लगा सकते है.
यह भी पढ़ें : घर पर हेयर मास्क बनाने के 7 तरीके
चौड़े दांतेदार कंघी – अपने बालों को टूटने से बचाने के लिए इन्हें झाड़ते समय चौड़े दांतेदार कंघी का ही इस्तेमाल करें. कंघी नीचे से शुरू कर जड़ों तक करें. ऐसा करने से बालों की गांठे सुलझेंगी और बाल कम टूटेंगे.
यह भी पढ़ें : बालो को घना दिखाने के 10 तरीके
पानी – हमारी त्वचा की तरह बालों को भी हाइड्रेशन की जरुरत होती है इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. और संतुलित प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करें और फलों व सब्जियों का सेवन भी करे.
वॉल्यूम – जिनके बाल पलते व ऑयली होते हैं उन्हें फ्लैट हेयर की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिनके बाल हमेशा फ्लैट रहते हैं वे ऐसे शैम्पू व कंडीश्नर का इस्तेमाल करें जिनसे बालों में एक्स्ट्रा वॉल्यूम ऐड हो.
यह भी पढ़ें : बालों में शाइन, बाउंस एंड वॉल्यूम के लिए तेल