How to Remove Hair Colour in Hindi (बालों से रंग कैसे हटाये) – आजकल बालों में कलर लगाना काफी आम हो गया है. बालों में एक ही कलर कुछ समय के लिए तो अच्छा लगता है. मगर लम्बे समय के लिए कोई रंग बालों पर चढ़ जाए तो इससे बोरियत होने लगती है. बालों में लगा कलर काफी मुश्किल से निकलता है. बहुत महिलाएं जब बोर हो जाती हैं तो बालों को कटवा लेती हैं. लेकिन, इससे बालों की लेंथ कम हो जाती है. इसके अलावा कई महिलएं उसी रंग पर दूसरा कलर चढ़ाने की कोशिश करती हैं. इससे न तो अच्छा कलर आता है और यह बालों को खराब भी करता है. आज हम आपको बेकिंग सोडा से बालों से कलर निकालने के तरीके बताने वाले है.

बालों में लगा कलर कैसे हटाये | How to Remove Hair Colour in Hindi
निम्बू का रस और बेकिंग सोडा – एक बाउल में 2 बड़ा चम्मच नींबू का रस और 2 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और एक पेस्ट बना ले. फिर बालों में जहां आपने कलर करवाया है वहां लगाए. आप इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर आप बालों को शैंपू और कंडीशनर लगा कर साफ कर सकती हैं. यदि आप रोजाना 3-4 दिन तक ऐसा करेंगी तो आपके बालों पर चढ़ा कलर उतर जाएगा.
शैंपू और बेकिंग सोडा – आपको एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच एंटी-डैंड्रफ शैंपू डाल कर मिलाना है. अब बालों को हलके गुनगुने पानी से भिगोएं और फिर बालों में शैंपू करें. 15 मिनट तक शैंपू को बालों में लगा रहने दें. फिर गुनगुने पानी से बालों को धो ले. इसके बाद आप बालों में कंडीशनर लगा सकती हैं. ऐसा आपको लगातार 3-4 दिन तक करना होगा.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए शिया बटर के फायदे