How to Get Thicker Hair Naturally at Home in Hindi (बालों को घना बनाने के उपाय, पतले बालों को घना बनाने के उपाय) – सुंदर और घने बाल पाने की इच्छा हर महिला की होती है. ये किसी की भी सुंदरता में चार-चांद लगा सकते हैं. लेकिन बदलती लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण बालों की समस्या से कोई भी अछूता नहीं है. बालों का झड़ना, सफेद होना, पतला होना बहुत ही आम हो गया है. इस लेख में हम आपको बालो को घना करने के तरीके बताएंगे. homemade tips for long and thick hair in hindi, tips for thick hair in hindi

बालों को घना कैसे करें | How to Get Thicker Hair Naturally in Hindi
अंडा – long and thick hair tips in hindi अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है. यह आपके बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करेगा. दो अंडे लें और उन्हें एक साथ फेंट लें. इसे अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद माइल्ड शैम्पू का उपयोग करके इसे धो ले.
यह भी पढ़ें : ये 5 चीजें बन सकती है हेयर लॉस का कारण
मेंहदी – balo ko ghana kaise kare मेंहदी आपके बालों को नरम और घना बनाएगी. यह बालों के घनत्व को स्वाभाविक रूप से बढ़ाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला घरेलू उपचार है. मेंहदी और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे रात भर छोड़ दें. अगले दिन, इस पेस्ट में दो चम्मच नींबू का रस और एक अंडा मिलाएं. इन सभी को एक साथ मिलाएं और फिर इसे अपने बालों पर हेयर ब्रश से लगाएं. जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो आप इसे धो सकते हैं.
नारियल का तेल – नारियल तेल आपके बालों का विकास बढ़ाने के साथ-साथ बालों के झड़ने को रोकने के लिए भी एक प्राकृतिक उपचार है. थोड़ा नारियल तेल लें और इसे पहले गर्म करें. अब इससे अपने स्कैल्प और बालों पर धीरे से मसाज करें और गर्म तौलिए से ढक दें. गर्म तौलिया तेल को गर्म रखेगा. 30 मिनट के बाद माइल्ड शैम्पू का उपयोग करके इसे धो ले.
एलोवेरा – एलोवेरा जेल लें और इसमें दो चम्मच कोकोनट मिल्क मिलाएं. इसे अपने स्कैल्प पर लगाने से पहले इसे अच्छे से मिला लें. 30 मिनट के बाद इसे धो ले. इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें.