How Often Should I Wash My Hair in Hindi (बालों को कितनी बार धोना चाहिए) – बालों को हफ्ते में कितने दिन धोना चाहिए? बालों को धोने का सही शेड्यूल बनाना काफी ज्यादा मुश्किल काम है. अगर आप बालों को ज्यादा धोती है तो यह ड्राई हो जाते है. अगर कम धोती है तो बाल गंदे और बेजान लगने लगते है. बालों को कितनी बार धोना चाहिए (How Many Times Should I Wash My Hair, Baal Kab Dhona Chahiye, Kis Din Baal Dhona Chahiye) ये काफी मुश्किल सवाल है, लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बालों को धोने के टिप्स बताने वाले है.

हेयर टाइप
सबके बालों के प्रकार और बनावट अलग होती है इसलिए आपको बालों के हिसाब से उनका ध्यान रखना चाहिए. घने बाल बिना सफाई के लंबे समय तक चल सकते हैं, जबकि पतले गंदे और तैलीय होते हैं. घुंघराले बाल बिना धोये भी लम्बे समय तक चल सकते है, जबकि सीधे बालो को ज्यादा बार धोना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : डैंड्रफ से छुटकारा कैसे पाये
मुझे अपने बालों को कितनी बार धोना चाहिए | How Often Should I Wash My Hair in Hindi
आपको सूखे बालों को हफ्ते में 2 बार धोना चाहिए, जबकि तैल्य बालों को एक-एक दिन छोड़कर धोना चाहिए. यदि आपके बाल सामान्य है और सूखेपन और तैलीता की समस्या नहीं है तो जब आपका मन करे आप तब अपने बालो को धो सकते है. तो, आपको अपने बालों को कितनी बार धोना है? सामान्यतया, अधिकतम तीन दिनों में एक बार.