Honey, Egg, Coconut Oil Hair Mask in Hindi (बालों की देखभाल के लिए हनी, एग, कोकोनट आयल हेयर मास्क) – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करती, लेकिन फिर भी उन्हें अच्छे परिणाम देखने को नही मिलते है. अगर आप भी अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाना चाहती है तो आप हनी, एग और कोकोनट आयल हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती है.

बालों की देखभाल के लिए हनी, एग, कोकोनट आयल हेयर मास्क | Honey, Egg, Coconut Oil Hair Mask in Hindi
सामग्री – 1 अंडा, 2 बड़े चम्मच शहद और 4 बड़े चम्मच नारियल तेल.
एक ब्लेंडर में शहद, अंडा, नारियल तेल ब्लेंड करें. अपने बालों पर दस मिनट के लिए या जब तक यह पूरी तरह से सूख नहीं जाता है तब तक इसे लगाये रखे. अब आप ठंडे पानी से बाल धोये. पहली बार धोने के बाद, बालों में हर्बल कंडीशनर लगाएँ और पाँच मिनट तक प्रतीक्षा करें. कंडीशनर से बालों की जड़ों और स्कैल्प पर मसाज करें.
कंडीशनर को धोने के लिए अब गर्म पानी का उपयोग करें. और अब बालों पर हर्बल शैम्पू लगाए. फिर इसे गर्म पानी से धो लें और फिर बालों को गुलाब जल से अंतिम बार धोये, जो कि अंडे की गंध को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है. आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार कर सकते है.