Home Remedies for Split Ends Hair in Hindi (दोमुंहे बालों के लिए घरेलू उपाय, दो मुंहे बालों को कैसे ठीक करें) – दोमुंहे बाल ऐसी समस्या है कि यदि समय पर ध्यान नहीं दिया जाये तो बाल तक कटवाने पड़ जाते है. अगर आप भी दोमुंहे बालों से परेशान हैं तो आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है. do muhe baal kaise hataye

दोमुंहे बालों के लिए घरेलू उपाय | Home Remedies for Split Ends Hair in Hindi
शहद – do muhe balo ka ilaj शहद व गुलाब जल को मिला कर बालों में लगाने से दोमुंहे बालों से निजात मिल जाएगी. इसके गुण हीलिंग प्रॉपर्टीज स्किन के साथ-साथ बालों को लाभ देते हैं. इसके लिए एक चम्मच शहद में 4 चम्मच गुलाब जल और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिला कर बालों के स्कैल्प में लगाएं. 1 घंटा लगा रहने के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए नारियल का दूध
नींबू और पानी – do muhe baal treatment in hindi इसमें ऐसे गुण पाए जाते है जो एक नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इसके लिए 2 नींबू का रस और थोड़ा सा पानी लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. जब आप बाल धो लें. उसके बाद इस पानी से बालों को धोएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा.
पपीता – do muhe baal kaise nikale इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो आपके बालों की हर समस्या से निजात दिलाता है. इसके लिए एक ग्रांइडर में 2 मीडियम साइज के पपीता के स्लाइस लेकर ग्राइंड कर लें. इसके बाद इसे एक बाउल में निकालकर 4 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स लें. अब इसे अपने बालों के स्कैल्प में लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें. कम से कम 30 मिनट लगा रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें.