Home Remedies for Shiny Hair in Hindi (चमकदार बालों के लिए घरेलू नुस्खे) – हर लड़की की चाहत होती है की उसके चमकदार, लंबे और घने बाल हो जिनपर वो इठला सके, लेकिन ज्यादातर लड़कियों के साथ ऐसा नहीं होता और उन्हें मनचाहे बाल नहीं मिलते. अगर आप अपने बालों में शाइन पाना चाहती है तो आप नीचे बताए गए घरेलू उपाय अपना सकती है. balon ko silky kaise karen, hair silky kaise kare

बालों को सिल्की बनाने के लिए नारियल तेल | Coconut Oil Home Remedy for Silky Hair in Hindi
लॉन्ग एंड सिल्की हेयर टिप्स इन हिंदी अगर आप लंबे और रेशमी बाल पाना चाहते हैं, तो नारियल तेल इसके लिए सही नुस्खा है. नारियल तेल को बालों के सिरे से लेकर जड़ों तक लगाएं. आपके बालों की लंबाई और बनावट के आधार पर, आप नारियल तेल की मात्रा का चयन कर सकते हैं. ड्राई हेयर को अधिक और ऑयली हेयर को इस तेल की कम आवश्यकता होगी.
यह भी पढ़ें : 8 हेयर सीक्रेट्स जो आपको पता होने चाहिए
अंडा बाल सिल्की करने के लिए घरेलू उपाय | Egg Silky Balo Ke Liye Gharelu Upay
बालों को सिल्की और चमकदार कैसे बनाएं अंडे की जर्दी के मॉइस्चराइजिंग गुण बेजान बालों में जान डालते हैं. अपने बालों की लंबाई के अनुसार कटोरे में 2-5 अंडे फोड़ें. अंडे की सफेदी से जर्दी अलग करें. आप इसे फेंकने के बजाय एग वाइट का आमलेट भी बना सकते हैं. कटोरे में जैतून का तेल डालें और सामग्री को फेंटें. अब अपने बालों को शैम्पू करें और फिर अपने बालों में मिश्रण लगाएँ. इसे अपने बालों पर 5-6 मिनट के लिए लगा रहने दे, फिर बालों को गुनगुने पानी से धो ले. इससे आपके बालों को शाइन मिलेगी.
यह भी पढ़ें : घर पर हेयर मास्क बनाने के 7 तरीके
योगर्ट, शहद और जैतून का तेल सिल्की बाल पाने का घरेलू नुस्खा | Yogurt with Honey and Olive Oil Home Remedies for Shiny Hair in Hindi
बालों को सिल्की कैसे बनाये हम में से ज्यादातर लोग अपने पेट और पाचन को ठंडा रखने के लिए योगर्ट का उपयोग करते है. योगर्ट एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर है. जैतून का तेल आपके बालों के लिए स्वास्थ्यप्रद तेलों में से एक है और शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते है.
आधा कप योगर्ट में तीन चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. हेयर पैक तैयार करने के लिए इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं. इसे स्कैल्प और बालों पर 30 मिनट के लिए लगाए. फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें. सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल करें, आपको प्राकृतिक रूप से चमकदार बाल मिलेंगे.
सिल्की बाल पाने के लिए एलोवेरा प्राकृतिक घरेलू उपचार | Aloe Vera Natural Home Remedies to Get Silky Hair in Hindi
silky hair tips in hindi at home शहद और एलोवेरा के बराबर भागों को मिलाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद शैम्पू के साथ सुपर कंडीशनिंग पाए. एलो वेरा की जगह आप जोजोबा तेल भी मिला सकते हैं.
सिल्की बालों के लिए विनेगर | Vinegar for Silky Hair in Hindi
silky shiny hair tips in hindi स्कैल्प को गंदगी से मुक्त करने के लिए पहले अपने बालों को शैम्पू करें. अब 2 कप एप्पल साइडर विनेगर और 1 कप पानी को मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अपने बालों को गर्म पानी से धोएं ताकि एप्पल साइडर विनेगर की गंध न निकल जाए. आप हफ्ते में एक बार इसका उपयोग करें.