Hair Mask For Healthy Hair in Hindi (बालो को हेल्दी बनाने के लिए हेयर मास्क) – भले ही आपके बाल दिखने में अच्छे लग रहे हो फिर भी आप अपने बालो को हेल्दी बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार घर पर बना हेयर मास्क लगाने की कोशिश करे. इन हेयर मास्क का उद्देश्य आपके बालों को पोषण प्रदान करना है. नीचे हमने कुछ बेहतरीन हेयर मास्क बताये हैं जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं.

नारियल और केले का मास्क | Coconut and Banana Hair Mask in Hindi
यह हेयर मास्क आपके बालों को मुलायम बनाता है. आपको बस दो पके केले, दो बड़े चम्मच नारियल तेल (या आधा कप कोकोनट मिल्क) और एक बड़ा चम्मच शहद चाहिए. इन्हें एक साथ ब्लेंड करें और अपने बालों पर मलें. शॉवर कैप पहनें और इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसे गर्म पानी में अच्छी तरह से धो लें. इस होममेड हेयर मास्क से स्प्लिट एंड्स और ड्राई हेयर से छुटकारा मिलेगा.
योगर्ट और लेमन मास्क | Yogurt and Lemon Hair Mask For Healthy Hair in Hindi
आधे नींबू के रस के साथ आधा कप योगर्ट मिलाएं. इस मास्क को हलके नम बालो पर लगाये और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसे गर्म पानी से धो लें. इससे आपके बेजान बाल मुलायम और चमकदार बन जायेंगे.
नारियल और जैतून के तेल का मास्क | Coconut and Olive Oil Hair Mask in Hindi
नारियल तेल और जैतून का तेल बालों और त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है. ये दोनों बहुत मॉइस्चराइजिंग हैं और ड्राई हेयर के लिए फायदेमंद है. एक चम्मच जैतून के तेल में तीन बड़े चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. उबलते पानी के बर्तन में कटोरे को रखकर इसे गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद इसे अपने स्कैल्प और जड़ों पर लगाएं. अपने सिर को शावर कैप से ढककर एक घंटे के लिए छोड़ दें.
तेल आपके बालों के रोम में प्रवेश करेगा, जिससे आपके बाल मुलायम होंगे. चिकने अहसास से छुटकारा पाने के लिए शैम्पू कर ले. ये हेयर ऑयल आपके बालों को चमक और वॉल्यूम देते हैं.
अंडा, दूध और नींबू का हेयर मास्क | Egg, Milk and Lemon Hair Mask in Hindi
एक अंडे को दो चम्मच दूध और जैतून के तेल और आधे नींबू के रस के साथ फेंट लें. इस मास्क को अपने बालों पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दे. फिर इसे ठन्डे पानी से धो ले. अंडे से मिलने वाला प्रोटीन बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है जबकि दूध और जैतून का तेल बालों को मॉइस्चराइज़ करते हैं और नींबू बालों को चमक देता है.
दूध और ओट्स का हेयर मास्क | Balo Ke Liye Doodh Aur Oats Ka Hair Mask
ओट्स स्कैल्प की समस्याओं जैसे खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए फायदेमंद है. तीन बड़े चम्मच ओट्स को मिक्सर में ब्लेंड करके पाउडर बना ले. इसमें एक चौथाई कप दूध और एक बड़ा चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिलाएं. अब इसे अपने बालों में लगा ले और पंद्रह से बीस मिनट के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें.