Gram Flour for Hair in Hindi (बालों के लिए बेसन के फायदे) –बेसन का उपयोग बालों के लिए कई तरह से लाभकारी है. बेसन बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. चलिए जानते हैं कैसे बेसन का इस्तेमाल बालों के लिए कर सकते हैं.

बालों के लिए बेसन के फायदे | Gram Flour for Hair in Hindi
हेयर फॉल हेयर फॉल की समस्या है तो आप बेसन में जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. इस पेस्ट को बनाने के लिए बेसन 1 कप, दही 1 कप, जैतून का तेल 2 चम्मच, इसके बाद इसे मिला लें. बेसन और जैतून के तेल के इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगा लें, जब ये सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें : हेयर टाइप के अनुसार जानें कंघी करने का सही तरीका
लम्बे बाल – इसको बनाने के लिए एक कप बेसन, 1 कप दही और हल्दी 1 चम्मच लें और अच्छे से मिलाएं. जब ये तैयार हो जाए तो बालों की जड़ो में लगाए साथ ही बालों की टिप्स तक इसका मिश्रण अच्छी तरह से लगाकर बालों में शॉवर कैप लगा लें. 30-40 मिनट बाद इसे धो लें.
बालों का सफाई – इसे बनाने के लिए आवश्यकतानुसार पानी और 1 कप बेसन को आपस में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. ध्यान रखें बेसन में गाँठ नहीं पड़नी चाहिए. बेसन के इस पेस्ट को बालों में कम से कम 10-15 मिनट तक लगाएं और पानी से धो लें.