Egg for Hair in Hindi (बालों के लिए अंडे के फायदे) – हम सभी को लंबे घने और चमकदार बाल चाहिये और बालों की देखभाल के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, लेकिन फिर भी हमें बहुत बार बालों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी बालों की समस्याओं से परेशान हैं तो आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको बालों के लिए अंडे के फायदे और उपयोग बताने जा रहे हैं

क्या अंडा आपके बालों के लिए अच्छा है | Is Egg Good for Your Hair in Hindi?
बालों में अंडा लगाने से क्या होता है आप में से कई लोगो के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि क्या अंडा लगाना बालों के लिए सही है या नहीं? अंडे में कई पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के लिए आवश्यक होते हैं. और बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं व उन्हें गिरने से रोकते हैं. इसीलिए अंडा आपके बालों के लिए फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए एलोवेरा के फायदे
बालों की ग्रोथ के लिए अंडे के फायदे | Egg Benefits for Hair Growth in Hindi
balo me anda lagane ke fayde अंडे में काफी मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है. जो बालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा इसमें अन्य पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए भोजन का काम करते हैं. अंडे में पाये जाने वाले पोषक तत्व बालों के विकास में सहायता करते हैं. साथ ही इसके उपयोग से बाल बढ़ते हैं.
बालों में अंडा लगाने के फायदे बालों का गिरना कम करता है | Egg Hair Mask for Hair Fall in Hindi
egg benefits for hair in hindi प्रदूषण, धूल और मिट्टी के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है. अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान न दिया जाये तो यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में बालों के लिए अंडे का उपयोग किया जा सकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके स्कैल्प को पोषण देंगे और बालों को जड़ों से गिरने से रोकेंगे.
यह भी पढ़ें : बालों को कितनी बार धोना चाहिए
अंडा बालों का टूटना रोकता है | Egg Prevents Hair Breakage in Hindi
बहुत बार बाल बीच से टूटने लगते हैं. जिस वजह से बालों का बढ़ना रुक जाता है. ऐसे में अंडे की जर्दी फायदेमंद हो सकती है. अंडे की जर्दी में मौजूद ल्यूटिन बालों की बनावट में सुधार करता है और बालों के टूटने को रोकता है.
बालों में शाइन | Balo Me Shine Ke Liye Ande Ke Fayde
बालों का लंबा, घना और मजबूत होना ही काफी नहीं है, बल्कि उनमें चमक होना भी जरूरी है. अंडे की सफेदी में मौजूद प्रोटीन आपके बालों को पोषण दे सकता है और उन्हें चमक दे सकता है.
बालो को नुकसान से बचाता है | Egg Prevents Hair Damage in Hindi
बालों को प्रोटीन की आवश्यकता होती है. अंडों में मौजूद प्रोटीन आपके बालों को हुए नुकसान की भरपाई कर सकता है.
अंडे का कौन सा भाग आपके बालों के लिए अच्छा है | Which Part of The Egg is Good for Your Hair in Hindi
which part of egg is used for hair in hindi इसके लिए, बालों के प्रकार पर ध्यान देना जरूरी है. जिन महिलाओं के बाल तैलीय होते हैं, वे अंडे का सफेद भाग लगाती हैं और जिनके बाल सूखे होते हैं, वे अंडे की जर्दी लगाती हैं. आप सोच रहे होंगे कि क्यों? तो इसका जवाब हमने नीचे दिया है.
अंडे का सफेद हिस्सा | Egg White
अंडे का सफेद भाग प्रोटीन से भरपूर होता है. इसमें नियासिन, राइबोफ्लेविन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और सोडियम जैसे खनिज होते हैं, जो बालों को बढ़ने में मदद करते हैं. तैलीय बालों वाले लोगों को केवल सफेद अंडे का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि यह आपके बालों को पोषण देते समय तेल के उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है.
अंडे की जर्दी | Egg Yolk
अंडे की जर्दी में मौजूद फैट बालों को अच्छी तरह से कंडीशन कर सकते हैं. शुष्क, बेजान बालों वाले लोगों को अंडे की जर्दी का इस्तेमाल करना चाहिए.
पूरा अंडा | Whole Egg
अगर आप पूरे अंडे का इस्तेमाल करते है तो आपको अंडे के सफेद भाग और जर्दी दोनों का फायदा मिलेगा. सामान्य बालो वाले लोगों के लिए पूरे अंडे का इस्तेमाल अच्छा है.
बालों के लिए अंडे का उपयोग कैसे करें | How To Use Egg For Hair in Hindi
egg use for hair in hindi नीचे हम आपको बालों में अंडा कैसे लगाएं के बारे में बता रहे है.
ऑयली हेयर के लिए एग व्हाइट हेयर मास्क | Egg White Hair Mask for Oily Hair in Hindi
balo me egg lagane ka tarika in hindi एक कटोरे में दो अंडे का सफेद भाग और एक चम्मच जैतून का तेल (वैकल्पिक) मिला ले. अब इसको अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. जब यह सूख जाए तो बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें. सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल करें.
ड्राई हेयर के लिए अंडे की जर्दी का मास्क | Egg Yolk Mask for Dry Hair in Hindi
एक कटोरे में, दो अंडे की जर्दी और एक चम्मच जैतून का तेल मिला ले. अब इस मिश्रण को अपने पूरे बालों पर लगाएं. फिर इसे 20 मिनट तक सूखने दें. इसके सूख जाने के बाद बालों को ठंडे पानी, शैम्पू और कंडीशनर से धो लें. सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करें.
सामान्य बालों के लिए अंडे का मास्क | Egg Mask for Normal Hair in Hindi
एक बर्तन में, एक अंडा (दो अंडे ले अगर बाल लंबे हैं) और एक चम्मच जैतून का तेल मिक्स कर ले. फिर इसे बालों पर लगाये. लगभग 20 मिनट के बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें. उसके बाद बालों को शैम्पू और कंडीशन करें. सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करें.